Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded

17.03.2025 – केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी (मुम्बई) स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘मिस मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2025’ समारोह, सिंगर डॉ दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, रमेश गोयल, अभिषेक खन्ना, भारती छाबड़िया, अभिनेत्री शशि शर्मा, सपना अवस्थी सहित कई नामचीन बॉलीवुड शख्सियतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded

इस पुरस्कार समारोह में उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की है।

Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded

अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं। केसीएफ मिस इंडिया की विनर वैशाली रहीं जबकि मिस इंडिया की फर्स्ट रनरअप दिव्यांता, सेकन्ड रनरअप दिया और थर्ड रनरअप बरखा सोनी रहीं। केसीएफ मिसेज इंडिया सिल्वर क्लास की विनर हुईं ऋतु शाह जबकि मिसेज इंडिया गोल्ड क्लास की विनर राशि यादव, मिसेज इंडिया प्लैटिनम क्लास की विनर जिगना शेठ रहीं और फर्स्ट रनरअप सुमन हुईं।

Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded

स्टेज पर डॉ कृष्णा चौहान ने सिंगर डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, रेखा राव और सपना अवस्थी को और यूनियन लीडर व फिल्म एडिटर बी एन तिवारी ने रमेश गोयल, एसीपी संजय पाटिल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, ऎक्टर अभिषेक खन्ना, नेहा मेहता, आर राजपाल, जावेद खान, प्रकाश चंदानी, पूजा पांडेय, विजय जैसानी (सोशल वर्कर), कबीना महाजन, अनुष्का मोटवानी, परीक्षा शाह, सुमन पारेख, अंकिता, मॉडल अर्चना, अनिता तावड़े, मालविका नायर, लता सोलंकी, शिरीन फरीद, कोरियोग्राफर कोमल कटारिया, सागर आचार्या, राजेश कोरिल, पराग जोशी, दिव्यंका भारद्वाज, जिगना शेठ, राशि यादव, चंद्रप्रकाश माझी, जगन्नाथ अर्जुन जाधव, श्रीनिवास, अनीस मलिक, यूसुफ मंसूरी, नियाज़ हुसैन शेख, दिनेश परेशा, नेम सिंह, मिसेज रसिका रविन्द्र को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Miss Mrs India and Nari Shakti Samman 2025 ceremony concluded

अपने सभी अवार्ड समारोह में आमंत्रित सेलिब्रिटी को अवॉर्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हैं। इस आयोजन के दौरान भी उन्होंने पूर्व की परंपरा को कायम रखा।

पिछले 21 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है।

डॉ कृष्णा चौहान इस वर्ष अपने जन्मदिन 4 मई को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के 2025’ समारोह का छठवीं बार आयोजन करने जा रहे हैं। सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को समारोह के दौरान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************