Haryana government will investigate the land given to Waqf Board

कमेटी गठन की घोषणा

चंडीगढ़ 13 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): हरियाणा सरकार अब राज्य में वफ्फ बोर्ड को दी गई शामलात देह की जमीन की जांच कराएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पीर बोधी की जमीन मूल रूप से शामलात देह की थी, जिसे वर्ष 1990 में वफ्फ बोर्ड के नाम ट्रांसफर कर दिया गया। यह जांच का विषय है कि यह ट्रांसफर किस प्रक्रिया के तहत हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शामलात भूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और नए कानून के तहत तालाब, जोहड़ और जलाशयों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले की जांच के लिए मंडलायुक्त रोहतक, मंडलायुक्त करनाल और उपायुक्त रोहतक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी।

यह कमेटी जांच करेगी कि पीर बोधी की जमीन वफ्फ बोर्ड को कैसे ट्रांसफर हुई और इस पर कब्जे कैसे हुए। सरकार के इस कदम से प्रदेश में अन्य विवादित भूमि मामलों पर भी असर पड़ सकता है।

*************************