Patwari and Kanungo will return to work

मंत्रालय से आश्वासन मिलने के बाद की हड़ताल खत्म

शिमला 13 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पटवारियों और कानूनगो ने 13वें दिन हड़ताल को बिना शर्त समाप्त कर दिया है। आज सभी कर्मचारी काम पर लौट आएंगे। यह निर्णय राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ महासंघ की विधानसभा के कमेटी रूम में हुई बैठक में लिया गया।

नेगी के साथ महासंघ ने मांगों को लेकर चर्चा की। नेगी ने नए नियमों को लेकर स्थिति साफ की और कहा कि स्टेट कैडर वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया, स्टेट कैडर बनने से पदोन्नति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पटवारी एवं कानूनगो 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक पर थे। इसके कारण कोई भी राजस्व संबंधी कार्य व प्रमाणपत्र बनाने के काम नहीं हो रहे थे। महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि राजस्व मंत्री के साथ हुई बैठक सार्थक रही। वीरवार से हड़ताल वापस ले रहे हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि भर्ती एवं पदोन्नति नियम किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे।

******************************