Vehicle checking: Crores of rupees found in a car in Chhattisgarh

रायपुर 12 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – विवरण – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा  प्रतिदिवस वाहन चेकिंग का विशेष अभियान  चलाया जा रहा है

इसी तारतम्य में दिनांक 12.03.25  को थाना आमानाका  के द्वारा टाटीबंध थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी वाहन के दौरान सभी वाहन के डिक्की को चेक किया जा रहा था वाहन इनोवा क्रिस्टा क्रमाक 23-BH-8886J को रोका गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुये थे जिन्से पुछताछ पर नागपुर जाना बताये एंव और पुछता करने पर घबराने लगे वाहन के पीछे डिक्की को चेक करवाने से मना करने लगे.

शंका होने वाहन के ‍ पीछे डिक्की को अच्छी तरीके से चेक किया गया जिसमे सीट के नीचे एक पृथक से लॉकर बनाया गया था जिसे खुलवाने पर लॉकर मे भारी मात्रा मे पैसा रखा हुआ मिला जिस सबंध मे थाना प्रभारी आमानाका द्वारा  तत्काल जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया.

दोनो व्यक्तियों से उक्त रूपये के सबंध पुछताछ  किया गया जो सही जवाब नही दे पाये वाहन एंव आरोपी तथा पैसो को समक्ष गवाहन के जप्त किया पैसो की गिनती की गई जो 1,66,99,900/- रूपये  होना पाया गया आरोपियो के विरूद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है ।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पैसो के सबंध मे अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

 

*******************************