Voter list issue raised in Parliament, Rahul Gandhi said- questions are being raised across the country

चर्चा करानी होगी

नई दिल्ली ,10 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा की मांग। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस मसले पर चर्चा करने की जरूरत है। कई और सदस्यों ने भी जब ऐसी ही मांग उठाई थी तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा था कि क्या वोटर लिस्ट सरकार बनाती है।

यदि सरकार नहीं बनाती तो फिर यहां चर्चा करने की क्या जरूरत है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम आपकी इस दलील को स्वीकार करते हैं कि सरकार मतदाता सूची नहीं बनाती। लेकिन हम इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं। गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष मतदाता सूची पर चर्चा की मांग कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची को पूरे देश में सवालों के घेरे में रखा जा रहा है। हर राज्य में विपक्ष ने एक स्वर में इस पर सवाल उठाए हैं, जिसमें महाराष्ट्र भी शामिल है।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि मतदाता सूची में कुछ खामियां हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बताया है कि मुर्शिदाबाद और बर्धवान संसदीय क्षेत्रों और हरियाणा में समान इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी श्वक्कढ्ढष्ट नंबर वाले मतदाता मौजूद हैं।

रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मतदाता सूची को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से अगले साल पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची की पूरी तरह से समीक्षा की मांग की।

टीएमसी के सांसद ने कहा कि वोटर लिस्ट में कुछ गंभीर खामियां हैं। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के संदर्भ में बताया गया था, जहां मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई थी। हरियाणा में भी इसकी ओर इशारा किया गया था। अब वे पश्चिम बंगाल और असम में भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

***************************