The intoxication of Holi by Laddu reached Barsana, devotees were colored in the color of devotion

मथुरा ,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पर होली का खुमार चढ़ गया है। मथुरा के बरसाना में शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए।

स्थानीय लोगों के साथ देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से बरसाना पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी लड्डू मार होली का आनंद लिया। उन्होंने यहां किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ की।

एक श्रद्धालु ने कहा कि , मैं बरसाना की होली खेलने के लिए मुंबई से आई हूं। मैंने यहां की होली की काफी तारीफ सुनी थी और आज यहां आकर देख भी लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां का माहौल मिनी इंडिया जैसा है।

नंद किशोर शर्मा ने बताया कि वह गाजियाबाद से बरसाना की होली खेलने आए हैं। यहां का माहौल काफी अच्छा है।
नोएडा से आई ज्योत्सना पाराशर ने बताया कि वह कई साल से यहां की होली खेल रही हैं। लोगों को एक बार यहां आकर होली खेलनी चाहिए, क्योंकि यहां जैसी होली कहीं और नहीं मनाई जाती।

एक अन्य श्रद्धालु दीपा ने भी बरसाना की होली की तारीफ की। उन्होंने कहा, मेरे मन में इच्छा थी कि एक बार बरसाना आकर होली खेलूं और आज वह पूरी हो गई है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बरसाना पहुंचे और राधा रानी के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्रीवृषभानुदुलारी श्रीकीर्तिदाकुमारी की जय! लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पुण्यधरा मथुरा के बरसाना में आज श्री राधारानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर श्रद्धालुजनों के साथ फूलों की होली खेलकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। श्री लाडली जी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

इस साल देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, जिसके चलते देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और ब्रज की होली का आनंद उठा रहे हैं।

**************************