Tejashwi Yadav's big announcements, promise to implement domicile policy in Bihar

पटना ,06 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो बिहार में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसके अलावा, विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म की फीस माफ करने और परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के किराए की भरपाई सरकार द्वारा किए जाने की भी घोषणा की।

तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून में बदलाव का संकेत देते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनी, तो ताड़ी को इस कानून से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ताड़ी बेचने का काम करने वाले लोग इसे जारी रख सकेंगे, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने इसे शराबबंदी के दायरे में लाकर हजारों परिवारों की आजीविका छीन ली।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण ताड़ी पर पाबंदी लगी, जिससे गरीब तबके के लोग प्रभावित हुए। उन्होंने दोहराया कि राजद की सरकार बनने पर इस फैसले को बदला जाएगा।

तेजस्वी यादव की इन घोषणाओं से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष जहां इसे राजनीतिक स्टंट बता रहा है, वहीं समर्थकों का कहना है कि यह कदम युवा और गरीब तबके के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

 ********************************