Miss Mrs. India and Nari Shakti Samman Ceremony organised on 15th March........!

02.03.2025 – केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मिस मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 (सीज़न 4) का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में 15 मार्च को किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया हैं। इसका नॉमिनेशन जारी है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, संगीतकार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में एक्टिव शख्सियतों की उपस्थिति में चुने गए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जाएगा जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं।

गोरखपुर (यूपी) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 23 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है।

समाज सेवा के क्षेत्र में एक्टिव रहते हुए डॉ कृष्णा चौहान प्रत्येक वर्ष मुंबई में आधा दर्जन से अधिक पुरूस्कार समारोहों का आयोजन करते हैं जिसमें प्रतिष्ठित समाजसेवकों सहित उद्योगपति, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, वकील, पत्रकार एवं बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन को भी सम्मानित किया जाता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************