राज्य के सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी
रांची,18 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होने जा रहा है. देहाती त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज प्रस्थान कर रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.
पिछले शनिवार को प्रयागराज जाने के क्रम में नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ की वजह से 18 यात्रियों की जान चली गई थी. ऐसी स्थिति झारखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन पर ना हो, इसको लेकर सोमवार को एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर ने जिलों के डीसी, एसपी व राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
जिन रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ को लेकर भीड़ हो रही, वहां जिलावार डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. जबकि प्रयागराज से आने या जाने वाली वाहनों में भीड़ की सूचना भी जुटाने का निर्देश एडीजी ने दिया है ताकि उनके अनुरूप ही तैयारी की जा सके.
बैठक के दौरान जिला पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कंट्रोल रूम से आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. एडीजी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूम एवं उसके माध्यम से जिला पुलिस कंट्रोल रूम में उक्त स्टेशन पर आने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेन विशेषकर जो बनारस या प्रयागराज की ओर जा रही हो या वहां से आ रही हो, उसकी जानकारी उपलब्ध रखना सुनिश्चित की जाए.
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त प्रभारी अधिकारी, दंडाधिकारी का मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर रेलवे व जिला पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध होगा, ताकि आपसी समन्वय स्थापित कर आपातकालीन स्थिति में यथाशीघ्र यात्रियों को सहयोग एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
जीआरपी/आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों या भागों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल उपलब्ध कराया जाएगा.
अनावश्यक लोग या बिना टिकट के लोग स्टेशन पर पीक आवर में प्रवेश न करें. स्टेशन में प्रवेश और निकास वाले सभी भागों को चिन्हित करके रखेंगे ताकि आवश्यकता पडऩे पर उस स्थान का प्रयोग भीड़ को कम करने में किया जा सके.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह समीक्षा करेंगे कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सीसीटीवी कवरेज है या नहीं. यदि है तो वहां पर जीआरपी/आरपीएफ के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए भीड़ वाले स्थानों पर नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अविलम्ब वांछित कार्रवाई की जा सके.
रेलवे स्टेशन से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यह जानकारी रखेंगे कि कौन सी ट्रेन रद्द है और अचानक किसी कारण से कौन सी ट्रेन रद्द की गयी है.
रेलवे से आपसी समन्वय स्थापित कर यात्रियों के आवागमन को लेकर स्टेशन पर बनाये गए फुट ओवर ब्रीज पर विशेष ध्यान देंगे ताकि फुटऑवर ब्रीज पर एक साथ काफी भीड़ इकट्ठा न हो सके. भीड़-भाड़ इकट्ठा होने पर यात्रियों में भगदड की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन पर एक एम्बुलेंस, पारामेडिक्स स्टाफ के साथ प्रतिनियुक्ति की जाएगी. स्थानीय पुलिसकर्मी के पास प्राथमिकी उपचार किट उपलब्ध रहेगा. उपायुक्त अपने स्तर से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करेंगे.
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अधिक से अधिक संख्या में आने वाली भीड़ की संख्या की आसूचना का संकलन निश्चित रूप से पूर्व में ही एकत्रित कर ली जाए ताकि स्टेशन पर काफी भीड़ इकट्ठा होने पर यात्रियों के लिए सड़क मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाएगा.
****************************