The song 'Gori Hai Kalaiyaan' from the comedy film 'Mere Husband Ki Biwi' released

15.02.2025 – पूजा फिल्म्स के बैनर तले वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का गाना ‘गोरी है कलाइयां….’ मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। हालही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था जिसने नेटिज़न्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है, सिनेदर्शकों ने इसके दमदार सीन, सटीक चुटकुलों और ‘लव सर्कल’ एलिमेंट की खूब सराहना की।

अब मेकर्स द्वारा फिल्म का सिचुएशनल कॉमेडी गाना ‘गोरी है कलाइयां’ रिलीज़ किए जाने के बाद से इस फिल्म के प्रति सिनेदर्शकों की उत्सुकता बढ़ी है। इस गाने में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत हैं, जिन्होंने कॉमेडी के साथ साथ सीज़न का सबसे बेहतरीन पार्टी सॉन्ग में अपने डांस मूव्स के साथ आग लगा दी है।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ इस सीजन की एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जो सिनेदर्शकों को दिल खोलकर हंसाने के लिए तैयार है। जहां अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर दर्शकों को ‘प्रेम चक्र’ की सैर कराने के लिए तैयार हैं, वहीं उनके साथ हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर और डिनो मोरिया भी हैं। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************