In this village all the houses are locked for a day, neither the stove nor the lamp is lit

हैदराबाद ,13 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । क्या आपने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ताडिपत्रि मंडल में मौजूद तलारी चेरुवु गांव का नाम सुना या पढ़ा है। अगर नहीं सुना या पढ़ा नहीं है तो आपको इस गांव की अजीब परंपरा के बारे में हम आपको बताते हैं। प्रथा का नाम अग्गीपाडु है।

इस प्रथा के तहत गांव में घरों, मंदिरों और स्कूलों में ताला डालने की प्रथा का है। प्रथा का पालन इस गांव के लोग सैकड़ों सालों से करते आ रहे हैं। प्रथा के तहत साल में एक दिन गांव के लोग अपने घरों को ताला लगाते हैं और चूल्हा भी नहीं जलाते।

दरअसल कई साल पहले तलारी चेरुवु गांव में एक ब्राह्मण को फसल चुराने की वजह से गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला था।

मृत ब्राह्मण के श्राप से गांव में बीमारियां फैल गईं और सब ओर मातम छा गया। इसके बाद गांववालों ने राहत के लिए एक ऋषि से मुलाकात की।

ऋषि ने उन्हें इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए कहा कि गांव वालों को सलाह दी कि वह हर साल माघ पूर्णिमा के दिन गांव में दीया या चूल्हा न जलाएं। उसी परंपरा को गांववालों इतने सालों से निभाते चले आ रहे हैं।

******************************