Sharma invited the cabinet including Saini to Surajkund fair

चंडीगढ़ 05 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को सूरजकुण्ड, फरीदाबाद में शुरू हो रहे 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी व मंत्रीगण को आमंत्रित किया है।

सूरजकुंड मेले का आयोजन सात फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा। शर्मा ने हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय में श्री सैनी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया।

उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रीगण व राज्य मंत्रीगण को भी मेले में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सात फरवरी को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन करेंगे।

***************************

Read this also :-

फिल्म किल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

फिल्म नादानियां का पहला गाना इश्क में जारी