गाजियाबाद ,11 जुलाई (आरएनएस)। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में तैनात होगी इम्पेक्ट प्रोटेक्शन व्हीकल. दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कांवडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) की ओर से कई कदम उठाए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर चल रहे रैपिड रेल के निर्माण कार्य के बारे में श्रद्धालुओं को पहले से सचेत करने के लिए इंपेक्ट प्रोटेक्शन व्हीकल (बड़ी लाइट वाले वाहन) तैनात किए जाएंगे। व्हीकल की मदद से हरिद्वार से आने और जाने वाले लोगों को साइट पर चल रहे निर्माण कार्य का दूर से ही पता चल जाएगा।
व्हीकल में लगी बड़ी लाइटों की मदद से यात्री चल रहे कार्य के बारे में पहले से सचेत हो जाएंगे। हाईवे पर मेरठ तिराहे से दुहाई, मरादनगर होते हुए मोदीनगर तक विभिन्न स्थानों पर व्हीकल को लगाया जाएगा। रैपिड रेल कॉरिडोर के कार्य के चलते जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। मार्ग को चौड़ा करने के लिए बैरीकेडिंग को थोड़ा पीछे खिसकाने का काम लगातार जारी है। एनसीआरटीसी की ओर से ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कार्य किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।
*****************************