आरोपी छात्रों को लगा इतने लाख का जुर्माना
नई दिल्ली ,12 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छ्वहृ की एक बड़ी खबर सामने आई है। छ्वहृ हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों ने बाहरी लोगों को अपने कमरे में बुलाया तथा उनके साथ शराब, और हुक्का जैसे नशीली वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया। हॉस्टल नियमों को तोडऩे की वजह से आरोपी छात्रों को लगभग 1.79 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनो छात्रों को अलग-अलग नोटिस दिए गए। इस नोटिस के अनुसार पहले छात्र को कमरे में 12 बाहरी लोग बुलाने और शराब पीने के कारण 80,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उधर दूसरे छात्र पर दो बार हॉस्टल में बाहरी लोगों को बुलाने के आरोप के तहत 99,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इसके आलावा दोनो छात्रों को 5 दिन के अंदर जुर्माना देने की चेतावनी दी गई। फाईन न भरने की स्थिति में दोषी छात्रों पर सख्त कारवाई करने की बात भी की गई है। नोटिस में यह भी कहा गया कि भविष्य में कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत हॉस्टल से निकाला जाएगा, और कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाएगी। यह नोटिस 8 जनवरी को जारी किया गया था। यह घटना छ्वहृ में छात्रों के आचरण और हॉस्टल नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े करती है।
*************************
Read this also :-
गेम चेंजर ने वल्र्डवाइड 186 करोड़ रुपए से की ओपनिंग
हिसाब बराबर से आर माधवन की पहली झलक आई सामने