Aam Aadmi Party has become a disaster for the people of Delhi Virendra Sachdeva

नई दिल्ली ,11 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी (आप) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठा रही है। दिल्ली भाजपा के नेताओं ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने दिल्ली से आप सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, आज पूरी दिल्ली में एक ही चर्चा है कि दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए। बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए।

दिल्ली से आपदा सरकार को हटाना है, क्योंकि यह सरकार दिल्ली वालों पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार के रूप में टूट पड़ी है। इस आपदा सरकार ने दिल्ली को झूठे जाल में फंसाया और ईमानदार जनता को टोपी पहनाई। इस सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार के शीश महल खड़े करने का काम किया। इसलिए आपदा सरकार को हटाना है और भाजपा सरकार बनाना है।

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पागल हो गई है और यह बात सभी जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स आई है और इसमें बताया गया कि दो हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।

शीश महल में जो दो हजार लगाया गया है, वह सिर्फ बानगी है। केजरीवाल अगर इस रिपोर्ट को गलत बता रहे हैं तो मैं उनसे यही कहूंगा कि वह कल ही विधानसभा का सत्र बुला लें।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के कैंपेन सॉन्ग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली की जनता से यही प्रार्थना करूंगा कि वह एक बार भाजपा का गीत सुनें, ताकि वह दिल्ली की बदहाली को जान पाएं।

हमने इस गाने के माध्यम से सच दिखाने की कोशिश की है।

मनोज तिवारी ने आगे कहा, एक समय था, जब दिल्ली अपने महोत्सव के लिए जानी जाती थी, लेकिन दिल्ली के कल्चर को नष्ट कर दिया गया। मैं इतना ही कहूंगा कि दिल्ली को एक जज की जरूरत है और आगामी 5 फरवरी को उस पर फैसला आएगा।

******************************

Read this also :-

फिल्म आजाद का पहला गाना उई अम्मा हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का पहला गाना माये जारी