Special screening of horror thriller 'Love is Forever' concluded

09.01.2025 – सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हॉरर थ्रिलर ‘लव इज़ फॉरएवर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले दिनों मुंबई के पीवीआर सिटी मॉल में संपन्न हुई। इस दौरान बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे फुल एंटरटेनर बताया और फिल्म की स्टारकास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।

Special screening of horror thriller 'Love is Forever' concluded

इस फिल्म की कहानी आमतौर की बॉलीवुड की फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। यही बात इस फिल्म को खास बनाती है। इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, प्रेम, हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण देखने को मिला है। जो आमतौर पर फिल्मों में कम देखने को मिलता है। इस फिल्म में एक प्रेम कहानी से एक अप्रत्याशित हॉरर थ्रिलर तक की यात्रा का उल्लेख किया गया है। इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, प्रेम, हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण देखने को मिला है।

जो आमतौर पर फिल्मों में कम देखने को मिलता है। इस फिल्म में एक प्रेम कहानी से एक अप्रत्याशित हॉरर थ्रिलर तक की यात्रा का उल्लेख किया गया है। इस फिल्म की कहानी आमतौर की बॉलीवुड की फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। यही बात इस फिल्म को खास बनाती है। निर्देशक एस श्रीनिवास के द्वारा निर्देशित इस फिल्म के डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी, एक्शन डायरेक्टर मुकेश राठौर, प्रचारक संजय भूषण पटियाला, कोरियोग्राफर कौसर शेख, और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि हैं।

10 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने वाली इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर अपने अभिनय का जलवा स्क्रीन पर बिखेरते नजर आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************