Mumbai Crime Branch filed a chargesheet in the court, stating the reason for the murder

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामला 

मुंबई ,06 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में 4,590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।

चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस मामले में 26 आरोपियों को नामजद किया गया है। इसके अलावा इसमें तीन आरोपियों जीशान अख्तर, शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई को फरार बताया है। चार्जशीट में कई लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं।

क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार, बाबा सिद्दीकी हत्या के तीन प्रमुख कारण हैं। पहला सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला या बिश्नोई गैंग का मुंबई में वर्चस्व स्थापित करना और अपना खौफ बढ़ाना।

क्राइम ब्रांच हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए आरोपी शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है। चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी दर्ज हैं।

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की हत्या पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में तीन गोलियां लगीं थी।

उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान एक घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई थी।

आरोपियों ने वारदात को 12 अक्टूबर को रात करीब 9:10 बजे अंजाम दिया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।

************************

Read this also :-

आला रे देवा आला रे, शाहिद कपूर की देवा का खौफनाक टीजर रिलीज

तेरा बाप हिंदुस्तान, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का धांसू ट्रेलर आउट