कार्यक्रम का उद्धघाटन एमएलसी वीरेंद्र नारयण यादव भाजपा नेता राकेश सिंह ने किया
पटना , 19 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भिखारी ठाकुर का जयंती उनके गाँव मे मनाया गया जिसमे कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन एमएलसी वीरेंद्र नारयण यादव सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने दीप प्रज्वालित कर के किया
इस अवसर पर हरेश सिंह मुखिया सत्येंदर सिंह उनके परपोता सुशील ठाकुर सहित अनेक लोग शामिल हुए और उनके जीवनी और उनके द्वारा किये गए सरहानीय कार्य की सराहना की और कहा की भोजपुरी के छेत्र मे उन्होंने बहुत कार्य किये है उन्हें भोजपुरी का सेक्सपियर कहा जाता था भोजपुरी मे उन्होंने बहुत मुकाम हासिल किया आज अगर पूरे विशव मे लोग भोजपुरी जानते है तो उसमें भिखारी ठाकुर जी का ही देन है ।
************************