Bollywood Legends Award 2024 to be held on December 14

13.12.2024 – निर्माता, निर्देशक और समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले 14 दिसंबर को मेयर हॉल (अंधेरी, मुंबई) में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं। अवॉर्ड समारोह के इस 6 वें सीजन का पोस्टर का अनावरण पिछले दिनों अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने किया था।

Bollywood Legends Award 2024 to be held on December 14

इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है। डॉ कृष्णा चौहान अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************