Kantara star Rishab Shetty becomes Chhatrapati Shivaji

एक्टर का धांसू फस्र्ट लुक आउट

12.12.2024 (एजेंसी) – कांतारा से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म अनाउंस हो चुकी है. वे अपकमिंग फिल्म में छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज है. इस फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

मकेर्स ने हाल ही में फिल्म का शानदार पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट और बाकी की डिटेल अनाउंस की है.मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसमें ऋषभ शेट्टी का लुक रिवील किया गया. छत्रपति शिवाजी के लुक में ऋषभ शानदार लग रहे हैं. हाथ में तलवार लिए, शिवाजी के ट्रेडिशनल अपीयरेंस में ऋषभ शिवाजी महाराज को परफेक्ट तरीके से रीप्रजेंट कर रहे हैं.

मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हमारा सम्मान प्रस्तुत है भारत के महानतम योद्धा राजा – भारत का गौरव: छत्रपति शिवाजी महाराज की एपिक सागा.पोस्टर के कैप्शन में ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने आगे लिखा, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है – यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्ध घोष है, जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.

एक मैग्नम ओपस एक्शन ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए, जो एक अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है, क्योंकि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की अनकही कहानी को उजागर करेंगे. फिल्म 21 जनवरी 2027 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

हर हर महादेव.फिलहाल ऋषभ कांतारा चैप्टर 1 को लेकर सुर्खियों में हैं जो कि 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म् कांतारा की प्रीक्वल है. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कांतारा को बेस्ट फिल्म और ऋषभ को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था.

****************************