श्रीनगर,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तापमान में गिरावट के साथ कश्मीर घाटी में शीत लहर जारी है। श्रीनगर से लेकर लेह तक तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। लेह में रात का तापमान -19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और कारगिल का हाल कश्मीर से भी बुरा है।
यहां का तापमान यहां का तापमान माइनस 10 डिग्री तक नीचे चला गया है। कश्मीर के हर हिस्से में तेजी से गिर रहे तापमान के कारण ठंड की शिद्दत बढऩे लगी है जिसे देखते हुए प्रशासन ने फेस वाइस स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है।
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इस ठठरती की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है बल्कि आने वाली रातें और ज्यादा सर्द हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुलमर्ग और पहलगाम के स्की रिसॉर्ट्स में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.3 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस था। उत्तरी कश्मीर जिले के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, 8-9 दिसंबर को आमतौर पर जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। 8 दिसंबर की देर शाम के दौरान कश्मीर संभाग के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
दक्षिण कश्मीर में लोकप्रिय पिकनिक स्थल कोकेरनाग में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया। अभी हाल में ही जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई थी, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में तापमान गिर गया।
सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में क्रमश: -1.8 डिग्री सेल्सियस और -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा, जिससे अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग बंद हो गया। बर्फबारी के कारण दो दिनों तक बंद मुगल रोड को बर्फ हटाने के प्रयासों के बाद फिर से खोल दिया गया।
*************************
Read this also :-
वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन
अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज