Naqvi's jibe on opposition, there is no vacancy at the top of power for many decades

नई दिल्ली,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, सत्ता के शीर्ष पर कोई वैकेंसी नहीं है, इसलिए गठबंधन के शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, उन लोगों को अच्छी तरह पता है कि दिल्ली की सत्ता के शीर्ष के लिए कई दशकों तक कोई वैकेंसी नहीं आने वाली है। लेकिन अगर विपक्षी महागठबंधन की बात करें तो खानदान अनेक हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिशें एक हैं। उनको सत्ता की शीर्ष पर कोई वैकेंसी नहीं दिख रही है, इसलिए कोशिश में लगे हैं कि गठबंधन के शीर्ष पर ही पहुंच जाओ।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया है कि उनके फोन और लैपटॉप को हैक करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर भाजपा नेता ने कहा, गुरु नंबरी तो चेला दस नंबरी। उन्होंने कहा, जब गुरु कहेंगे कि उनके फोन में पेगासस घुस गया है, तो चेला कहेंगे कि उनके फोन में जासूसी हो रही है। ये लोग ऐसे हैं, जिनको सपनो में भी जासूसी नजर आती है।

किसानों की मांगों को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के सवाल पर नकवी ने कहा, पिटी हुई पटकथा पर परिवार का प्रायोजित पॉलिटिकल पाखंड समय-समय पर चलता रहता है। उनके इस पाखंड को जनता बार-बार परास्त करती है। वहीं, जहां तक किसानों की बात है कि पीएम मोदी की सरकार 2014 से आज तक मेरा गांव मेरा देश, मेरा खेत मेरा खलिहान, मेरी कृषि मेरा कृषक इन सभी को प्राथमिकता देकर काम कर रही है।

नकवी ने बताया, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने खुद कहा है कि सभी फसलों का दाम एमएसपी के तहत ही दिया जाएगा। हालांकि, बहुत सी ऐसी फसले हैं, जिस पर सरकार एमएसपी से अधिक दाम दे रही है। लेकिन कुछ लोग किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर उनके हितों को हाइजैक करने की साजिश कर रहे हैं। किसानों को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

*******************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *