Prime Minister Modi congratulated Hemant Soren on becoming the CM of Jharkhand

नई दिल्ली 28 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही उनके आगे के कार्यकाल की भी शुभकामनाएं दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई देता हूं। उनके आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हेमंत सोरेन को झारखंड का सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन जी को हार्दिक बधाई। मैं उन्हें उनके नए कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के ​लिए हेमंत सोरेन जी और मेरी प्यारी कल्पना सोरेन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। झारखंड की जनता ने एक बार फिर ‘इंडिया’ और हेमंत सोरेन को सेवा का मौका दिया है। अबुआ सरकार चुनने वाली झारखंड की जनता को भी खूब बधाई।”

हेमंत सोरेन झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता बन गए हैं। उनके नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के गठबंधन ने 13 और 20 नवंबर को कराए गए चुनाव में 56 सीटों पर जीत के साथ दो तिहाई बहुमत हासिल किया है।

शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के कई शीर्ष नेता मंच पर मौजूद रहे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्णिया से सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव भी मौजूद रहे।

हेमंत सोरेन को मिलाकर अब तक कुल सात राजनेता झारखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। इनमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा, रघुवर दास और चंपई सोरेन शामिल रहे हैं।

***********************

Read this also :-

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना जाना हैरान सा जारी

250 करोड़ में क्लब में कार्तिक आर्यन की फिल्म की एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *