Female officer dies due to soil collapse at Harappa Culture Center

गुजरात में हो गया बड़ा हादसा! 

अहमदाबाद,27 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । गुजरात में हड़प्पा संस्कृति के केंद्र में बड़ा हादसा हो गया, यहां बुधवार को मिट्टी धंसने से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की दो महिला ऑफिसर दब गईं, जिसमें से एक महिला ने दम तोड़ दिया. दूसरी महिला हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यहां आर्कियोलॉजिकल साइट पर एक म्यूजियम बनाया जा रहा है,  इसके चलते ही यहां सर्वे होना था, जिसको लेकर हादसे का शिकार हुई दोनों महिलाएं दिल्ली से गुजरात के लोथल सर्वे करने के लिए पहुंची थीं.

बताया जा रहा है कि दोनों महिला अधिकारी वहां पर कुछ पीएचडी के स्टूडेंट के साथ 15 फीट गड्ढों को खोदे जाने के बाद मिट्टी की सैंपलिंग कर रही थीं. अचानक इसी दौरान मिट्टी खिसक गई और  दोनों महिला अधिकारी दब गईं. इस हादसे में सुरभि वर्मा नाम की महिला अधिकारी की जान चली गई, जबकि दूसरी महिला यामा दीक्षित की हालत नाजुक बताई जा रही हैं.

बता दें कि सर्वे करने आई दोनों महिला जियोलॉजिस्ट हैं. लोथल की इस हेरीटेज साइट पर एकाएक मिट्टी धंसने के बार में सबसे पहले दमकल को सूचना मिली थी. इसके बाद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मदद से बचाव कार्य की शुरूआत की गयी थी. इस घटना में आए प्रभावितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस घटना के बाद गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक बवाल गया है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि मृतक सुरभि वर्मा दिल्ली आईआईटी से पीएचडी भी कर रही थीं. वहीं दूसरी ओर इस घटना पर अभी तक एएसआई का कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है.

************************

Read this also :-

दुलकर सलमान की लकी भास्कर 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

कार्तिक आर्यन की फिल्म वल्र्डवाइड 400 करोड़ी क्लब में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *