If we are united then we are safe has become the great mantra of the country

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली,23 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही प्रदेश में महायुति की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

इसके साथ ही अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में भी एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मना रहे हैं। महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। सुशासन की जीत हुई है। सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। झूठ, छल और फरेब की बुरी हार हुई है।

विभाजनकारी ताकतों और परिवारवाद की हार हुई है। देश भर के एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और सबका अभिनंदन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के न तो झूठे वादे चले और न खतरनाक एजेंडा चला. महाराष्ट्र का जनादेश एक और संदेश है कि पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा. भारत का संविधान ही चलेगा.

जो भी सामने या पर्दे के पीछे दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा. कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार का सहारा लिया लेकिन जनता ने बता दिया कि ये नहीं चलेगा. कांग्रेस वालों को कहता हूं कान खोलकर सुन लो कि दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती.

ीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पिछले 50 साल में पहली बार किसी प्रीपोल अलायंस की इतनी बड़ी जीत है। लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को लगातार तीसरी बार सत्ता में मौका दिया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह बीजेपी के गवर्नेंस मॉडल पर मुहर है।

अकेले बीजेपी को भी कांग्रेस और उनके सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है। यह दर्शाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ बीजेपी और एनडीए पर भरोसा करता है।

महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है जिसने बीजेपी को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में एनडीए को लगातार तीन बार जनादेश मिला है।

सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में जहां कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन, विशेष दिन है जो आज भारत और महाराष्ट्र की जनता ने, और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में जो जनता ने संदेश दिया है, वो निश्चित रूप से जिस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया। उस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है।

जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग देश को गुमराह कर रहे थे उन्हें मुंह की खानी पड़ी। 2019 में भी महाराष्ट्र में हमें जनादेश मिला था लेकिन उद्धव ठाकरे जी की सत्तालोलुपता ने जनादेश का अनादर किया था।

महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास अघाड़ी को भी संदेश दे दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में हम विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।

******************************

Read this also :-

25 नवंबर को रिलीज होगा बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का

जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *