Comedian Sunil Pal's blockbuster film 'Coffee with Alone'

20.11.2024 – कॉमेडियन सुनील पाल डिप्रेशन का सामना कर रहे लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए एक धमाकेदार फिल्म ‘कॉफी विथ एलोन’ ले कर आ रहे हैं। इस फिल्म में कॉमेडी का भी समावेश कर यह संदेश दिया गया है कि अगर कोई अकेला रहने लग रहा है तो उसे समझने की जरूरत है।

Comedian Sunil Pal's blockbuster film 'Coffee with Alone'

अगर किसी को बहुत गुस्सा आ रहा है तो कम से कम परिवार के लोग उसे व्यक्तिगत रूप से समय दें और उसकी बातों को समझें तो उसे डिप्रेशन जैसे खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। अगर परिवार के लोग ही परिवार के सदस्यों के मनोभाव को नहीं समझेंगे… अगर हमेशा साथ में वक्त गुजारने वाला मित्र हमें नहीं समझेगा तो कौन समझेगा ? यह फिल्म इन्हीं चीजों पर आधारित है।

‘कॉफी विथ एलोन’ की मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल कहते हैं आज के समय में हर कोई अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है। कुछ लोगों को अगर सही समय पर सफलता नहीं मिलती तो वह अंदर ही अंदर घुंटने लगते हैं। उदास, निराश या चिंतित महसूस करना, छोटी-छोटी बातों पर ज़्यादा गुस्सा आना, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना जैसी कई समस्याएं होनी लगती है, जो डिप्रेशन के लक्षण हैं।

रोजमर्रा की जिंदगी में मैने अवसाद से घिरे लोगों की तकलीफ को काफी करीब से देखा है और महसूस किया है। प्रतिफल स्वरूप ये फिल्म सामने है जिसका मुख्य उद्वेश्य है समाज में जागरूकता पैदा करना।

सरिता पाल द्वारा निर्मित और आजाद हुसैन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनील पाल ने लिखी है और इस फिल्म में अभिनय भी किया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *