हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
नई दिल्ली 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भारत (India) ने डिफेंस सेक्टर (Defense Sector) में अपना दम दिखाया है। भारत (India) ने पहली बार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण (Successfully Tested) किया है। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल है। यह परीक्षण (Tested) ओडिशा (Odisha) के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यह जानकारी दी। यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य तकनीकों की क्षमता है। रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने डीआरडीओ (DRDO) और सशस्त्र बलों (Armed Forces) को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) (DRDO) ने ओडिशा के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। डीआरडीओ की तरफ से टेस्ट की गई हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने हमारे देश को उन देशों के साथ खड़ा कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य टेक्नोलॉजी है।
मिसाइल को क्यों किया गया है डिजाइन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
*******************************
Read this also :-
कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल
केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान