'Kantara Chapter 1' will explore the Kadamba period

13.11.2024 – होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ में कर्नाटक के कदंब कालखंड से जुड़ी वास्तुकला और संस्कृति को स्क्रीन पर भव्यता के साथ उतरने के लिए मेकर्स और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने कुंडापुर में कदंब एम्पायर को रीक्रिएट किया है। इस बड़े प्रयास के पीछे कदंब राजवंश का महत्व छिपा है, जिसने दक्षिण भारत की वास्तुकला में भव्यता की शुरुआत की।

'Kantara Chapter 1' will explore the Kadamba period

कदंब उस समय के महत्वपूर्ण शासक थे, जो कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर राज करते थे और उन्होंने वहां की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में बड़ी भूमिका निभायी थी। कदंब काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी आकर्षक समृद्धि और ऐतिहासिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

इस फिल्म की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने असली के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की है, यहाँ तक कि फिल्म के लिए एक नया स्टूडियो बना डाला है। यह पूरा सेट कई एकड़ में फैला हुआ है। ‘कंतारा : चैप्टर 1’ एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। इस फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस भी शूट किए गए हैं जिससे सिनेदर्शकों को फिल्म के विज़ुअल और सिनेमैटिक अनुभव का दिव्य आनंद लेने का मौका मिलेगा।

‘कंतारा चैप्टर 1’ के पूर्व फिल्म ‘कंतारा’ 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में ‘बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट’ का अवॉर्ड हासिल कर चुकी है और अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply