Dausa by-election Voting is going on amid tight security

सांसद मुरारी लाल मीणा ने डाला वोट

दौसा 13 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । विधानसभा उपचुनाव के दौरान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। गुलाबी ठंड के कारण धीमी गति से शुरू हुए मतदान के दौरान बूथों पर भीड़ नहीं रही।

सुबह 9:00 बजे तक 8.72 फीसदी ही मतदान हो सका। बूथों पर दो दो चार चार लोग वोट डालने आते रहे।

लेकिन धूप खिलने के बाद बूथों पर वोटरों की आवाजाही बढ गई। दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने भी मतदान किया उन्होंने मीडिया के सामने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया।

सबसे पहले सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल संपन्न कराया। दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई बीयू प्रतिस्थापित नहीं हुई। जबकि दो सीयू एवं 4 वीवीपेट बदले गए हैं।

मॉक पोल समाप्ति उपरांत विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वही मोबाइल पार्टियां भी भ्रमण पर हैं।

**************************

Read this also :-

सिंघम अगेन के आधे बजट में बनी फिल्म अमरन

सिकंदर का मुकद्दर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

Leave a Reply