Baba Siddiqui's son also received death threats

घर की सुरक्षा बढ़ाई

मुंबई 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने जीशान सिद्दीकी को ये धमकी दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। वहीं, धमकी देने वाले शख्स को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरी कॉल आई थी। अज्ञात शख्स ने फोन पर जीशान सिद्दीकी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पैसे की भी मांग की है। इसके बाद से उनके घर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति 20 साल का है। उसका नाम गुरफान खान है। उसे मुंबई की निर्मलनगर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस ने कहा कि जीशान सिद्दीकी को मुंबई में अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने से कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही उनके निशाने पर थे। उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें।

इस तरह जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में ये भी बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को ही मारने की सुपारी दी गई थी।

**************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

Leave a Reply