Jharkhand assembly elections BJP releases second list

हेमंत सोरेन को टक्कर देंगे गमालियल हेंब्रम

रांची 28 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसमें हॉट सीट बरहेट भी शामिल है। यहां से सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम उम्मीदवार हैं।

टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विकास महतो, जबकि बरहेट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस तरह भाजपा 68 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है।

पेशे से टीचर हेंब्रम के लिए ये आसान लड़ाई नहीं होगी। उनके सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं जिनका पॉलिटिक्स में तजुर्बा उनसे कहीं ज्यादा है। वैसे भी जेएमएम के लिए ये सीट सुरक्षित मानी जाती है। यहां 20 नवंबर को वोटिंग होनी है।

बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, राज्य में चुनावी पार्टियां अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाती नजर आ रही हैं। इससे पहले शनिवार को भाजपा ने चुनावी राज्य के प्रदेश संगठन में बड़ा और अहम बदलाव किया था। दरअसल, पार्टी ने डॉ. रविंद्र कुमार को झारखंड प्रदेश भाजपा का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।

रविंद्र कुमार राय झारखंड भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह झारखंड से विधायक, सांसद और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर, पार्टी आलाकमान ने उनके समर्थक कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ-साथ संगठन के पुराने दिग्गज नेताओं को भी राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है।

विधानसभा चुनाव के इस अहम समय पर उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर भाजपा आलाकमान ने प्रदेश संगठन के रोजमर्रा के कामकाज को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। क्योंकि झारखंड के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी स्वयं भी राज्य की धनवार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित हैं। पहले चरण के तहत प्रदेश की 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के तहत राज्य की बाकी की 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं सभी सीटों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे।

***************************

Read this also :-

घरेलू हिंसा पर आधारित संवेदनशील फिल्म ढाई आखर

सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक विनाशम करोहम हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *