Security tightened in Delhi amid preparations for Diwali

पुलिस हाई अलर्ट

नई दिल्ली 28 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दीपावली नजदीक आने के साथ ही दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। हाल ही में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। राजधानी के बाजारों में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मार्केट, जो कि शहर का एक प्रमुख और पुराना बाजार है, यहां सुरक्षा उपायों को अत्यधिक सख्त किया गया है। इस मार्केट में रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, और ऐसे में पुलिस की सजगता आवश्यक हो गई है।

मार्केट के मेन गेट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मचान बनाया गया है, जहां हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाजार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं, जिससे संभावित खतरों को कम किया जा सके।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी, एसीपी और एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी शाम में फुट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं। बाजार के हर कोने में जाकर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और जहां कहीं कमी दिखाई दे रही है, वहां तुरंत सुधार करने के प्रयास कर रहे हैं।

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने कहा कि हमने सभी बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मार्केट में सिर्फ इमरजेंसी वाहनों की ही एंट्री है और प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की गई है। हम सभी मार्केटों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मार्केट में गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है, जिससे लोगों को खरीदारी में कोई दिक्कत न हो। यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही पुलिस को सुरक्षा निगरानी में आसानी प्रदान करेगा।

******************************

Read this also :-

घरेलू हिंसा पर आधारित संवेदनशील फिल्म ढाई आखर

सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक विनाशम करोहम हुआ रिलीज

Leave a Reply