Big action by static surveillance team....

पुणे से पकड़ी 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप

पुणे 26 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप (Gold Consignment) पकड़ी है। यह सोने (Gold) की खेप एक लॉजिस्टिक सर्विस फर्म (Logistics service firms) के वाहन से पकड़ी गई है। हालांकि पुणे (Pune) के एक ज्वैलर्स फर्म ने दावा किया है कि सोने की यह खेप वैध है।

महाराष्ट्र के पुणे में एसएसटी (SST) को तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टेम्पो अचानक रोका गया। तलाशी लेने पर पता चला कि टेम्पो में रखे बक्सों में आभूषण हैं। यह टैम्पो मुंबई से आया था। इसके बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को दी गई। टेम्पो में मिले आभूषण की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आभूषण कंपनी पीएन गाडगिल एंड संस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमित मोदक के मुताबिक आभूषणों की यह खेप वैध है। यह पुणे के विभिन्न सोनारों की दुकानों के आभूषण हैं। इसमें उनकी कंपनी का 10 किलोग्राम माल भी शामिल है। हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी जुड़ा है।

*******************************

Read this also :-

प्रियामणि पहली बार विजय के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

भूल भुलैया 3 का आमी जे तोमार सॉन्ग आउट

Leave a Reply