Assets worth crores recovered from the hideouts of retired junior auditor

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

भोपाल 16 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हिंगोरानी के पास से करोड़ों रुपये की संपत्ति, सोना, हीरे और कई लग्जरी वाहन बरामद हुए हैं।

रमेश हिंगोरानी सतपुड़ा भवन के शिक्षा सचिवालय में तकनीकी शिक्षा विभाग में जूनियर ऑडिटर के पद से रिटायर हुए थे। एक जूनियर ऑडिटर की सामान्य तनख्वाह के मुकाबले हिंगोरानी के पास इतनी भारी संपत्ति होने से भ्रष्टाचार पर सवाल उठ रहे हैं। लोकायुक्त की टीम ने हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले, गांधीनगर में लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल और एक मैरिज गार्डन सहित कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान टीम को हिंगोरानी के पास से 90 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज, भारी मात्रा में सोना और हीरे की ज्वेलरी,
क्रेटा और स्कॉर्पियो सहित 4 कारें और 5 दोपहिया वाहन मिले है।

हिंगोरानी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और उसे बेचने के गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा, उन पर सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ एजुकेशन सोसाइटी के तीन स्कूलों पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है। लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि हिंगोरानी ने भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी संपत्ति अर्जित की है और उन्होंने इस धन को रियल एस्टेट में निवेश किया है। इस मामले में अभी और भी खुलासे होने की संभावना है।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा की हालत पस्त

रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा की पहली कमाई से मिला यह खूबसूरत तोहफा

 

Leave a Reply