Amazing!A tea seller took a loan of 50 thousand rupees to buy a moped

फिर जुलूस पर उड़ा दिए 40 हजार रुपए

शिवपुरी 14 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चायवाले ने मोपेड खरीदने के लिए लोन लिया और फिर उस मोपेड को घर लाने के लिए एक भव्य जुलूस निकाला, जिसमें उसने करीब 40 हजार रुपये खर्च कर दिए।

शहर के चौक-चौराहों पर चाय बेचने वाले मुरारी ने हाल ही में एक नई मोपेड खरीदी थी। इस मोपेड को घर लाने के लिए उसने किराए की क्रेन, बग्गी, डीजे, डोल-नगाड़े और डांसर्स तक बुला लिए। इस पूरे आयोजन में उसने करीब 40 हजार रुपये खर्च कर दिए।

मोपेड के जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मुरारी और डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब मुरारी ने इस तरह का दिखावा किया हो। करीब दो साल पहले उसने एक मोबाइल फोन खरीदा था और उसे भी ढोल-नगाड़े बजवाते हुए अपने घर तक लाया था। उस समय भी उसने इस आयोजन पर करीब 25 हजार रुपये खर्च किए थे।

मुरारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग मुरारी के इस शौक की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे फिजूलखर्ची बता रहे हैं।

*******************************

Read this also :-

आलिया भट्ट की जिगरा की बढ़ी कमाई

राम चरण-कियारा आडवाणी की गेम चेंजर क्रिसमस पर नहीं होगी रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *