रावण के किरदार को सभी ने सराहा
सीतापुर 09 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कस्बा तंबौर स्थित रामलीला मैदान में चल रहे दशहरा मेला में स्थानीय बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दशहरा मेला के आज तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों महिलाओं सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।
सभी श्रद्धालुओं ने सीता स्वयंवर का सजीव मंचन देख भावविभोर हो गए और रावण के किरदार को सभी ने खूब सराहा। आपको बता चले तंबौर रामलीला की नीव कस्बे में लगभग 70 वर्ष पूर्व रखी गई थी तब मशाल जलाकर राम लीला का मंचन किया जाता था। तभी से राम लीला मैदान में अनवरत राम लीला का मंचन किया जा रहा है।
विजय दशमी को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा जिसके दूसरे दिन भरत मिलाप की शोभा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
*********************************
Read this also :-
अजय देवगन की सिंघम अगेन के ट्रेलर ने रचा भारतीय सिनेमा में इतिहास
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स को मिली रिलीज तारीख