Two terrorists killed in Jammu and Kashmir's Naushera, infiltration attempt foiled

घुसपैठ की कोशिश नाकाम; AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीगनर 09 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में LOC पर सतर्क सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से दो एके-47, एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 8 और 9 सितंबर की रात को लाम सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में रोशनी की और पूरी रात कड़ी निगरानी रखी। सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं।

************************

Read this also :-

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिला यूए सर्टिफिकेट

पटरी पर लौटी थलापति विजय की गोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *