Accident during tree cutting in Himachal's Nahan, many vehicles got buried

 

कई गाड़ियां दबीं

नाहन 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हिमाचल प्रदेश के नाहन में सुबह एक भारी-भरकम पेड़ के काटने के दौरान लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ। पेड़ काटने के दौरान नीचे खड़ी कई गाड़ियां दब गईं। हादसे की चपेट में एक चलती कार भी आ गई।
यह हादसा महिमा लाइब्रेरी, डीसी ऑफिस और कोर्ट जाने वाले मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, काली स्थान मंदिर परिसर में पेड़ काटने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पेड़ सड़क पर चल रही गाड़ी पर जा गिरा। इस दौरान न तो यातायात को रोका गया था और न ही वहां खड़ी गाड़ियों को हटाना जरूरी समझा गया। गनीमत यह रही कि पेड़ कार के बोनट पर गिरा और बड़ा हादसा होने से बच गया।

हादसे के बाद यातायात प्रभावित हो गया। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि पेड़ को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के काटा जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे की चपेट में आने वाली चलती कार में एक छोटे बच्चे समेत तीन लोग सवार थे। कार सवार महिला ने प्रशासन की लापरवाही के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई और सख्त कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि इस तरह के काम से पहले सावधानी बरतनी चाहिए थी। ट्रैफिक को रोकना चाहिए था।

महिला ने सवाल किया कि यदि कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता? महिला ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

कार सवार एक अन्य शख्स ने कहा कि इस मामले में सही से जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ठेकेदार से लेकर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिसने ट्रैफिक को रोके बिना पेड़ काटने का काम शुरू किया। यह ठेकेदार की गलती है कि पेड़ काटते समय सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।

काली स्थान मंदिर समिति के सचिव देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदिर परिसर में तीन सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई थी। यह ठेकेदार की गलती है कि पेड़ को काटते वक्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। कार को हुए नुकसान का मुआवजा ठेकेदार द्वारा दिया जाएगा।

****************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *