Big change in Jammu and Kashmir - Mukhtar Abbas Naqvi

बंगाल सरकार दोषियों को बचा रही

नई दिल्ली 23 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। बंगाल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन, सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। सरकार प्रदर्शन और मार्च के जरिए अपनी नाकामियां नहीं छुपा सकती। ममता सरकार लीपापोती की कोशिश कर रही है और उनके खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ममता सरकार को चाहिए कि वह लोगों की सुरक्षा करें, उनके सम्मान की रक्षा करें, जिन्होंने उन्हें जनादेश दिया है। महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह का जघन्य अपराध हुआ है, उसने इंसानियत के साथ साथ इंसानों को भी शर्मसार किया है। इसके बाद भी आप सियासत कर रहे हैं, कार्रवाई करने की बजाए आप मार्च और प्रदर्शन कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 370 और 35ए हटने के एक दशक बाद वहां चुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव कई मायनों में अहम है। जम्मू कश्मीर में परिवार के जागीरदारी का जो रिवाज था वह पब्लिक की हिस्सेदारी के मिज़ाज में बदल गया। इससे पहले भी वहां पर आपने देखा कि पंचायतों के चुनाव हुए, नगर लोकल बॉडी के चुनाव हुए और जनता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू कश्मीर की जनता ने यह संदेश दिया कि वह देश के संविधान और मर्यादा के साथ है।

राहुल गांधी के इस दावे कि जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद आतंकवाद में बढ़ोतरी हुई, नकवी ने कहा कि राहुल गांधी लाल चौक पर पहले भी गए हैं, वहां पर उन्होंने यात्रा भी निकाली। लेकिन अभी जब वह लाल चौक पर गए तो उन्होंने आइसक्रीम का आनंद लिया। राहुल गांधी अगर ईमानदार हैं तो वहां पर हुए परिवर्तन का एहसास उन्हें ज़रूर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं था कि आप लाल चौक पर फ्री होकर घूम सकें, जहां पर कभी आतंक का दहशत होता था। हम लोगों ने भी कई बार वहां जाकर लोगों से मुलाकात की, वहां की स्थिति में पहले से काफी फर्क है और इस फर्क को महसूस करना चाहिए। आप (राहुल गांधी) इस फर्क को महसूस नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आप कहते हैं कि 370 को हम बहाल करेंगे। हकीकत यह है कि 370 तीन सौ सत्तर मील पाताल में जा चुका है और जो भी उसको निकालने की कोशिश करेगा, वह भी उसी में मिल जाएगा।

****************************

Read this also :-

रानी मुखर्जी की मर्दानी को पूरे हुए 10 साल

प्रभास और हनु राघवपुड़ी की नई पैन-इंडिया फिल्म की हुई घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *