ED raids at 6 places from Ladakh to Sonipat

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी जारी

नई दिल्ली 02 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में ईडी ने श्रीनगर जोन के लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहली बार छापेमारी की है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत एआर मीर और अन्य लोगों द्वारा फेक क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार चलाया जा रहा है। इसके तार हरियाणा के सोनीपत से लेकर लेह और जम्मू तक जुड़े हुए हैं।

ईडी लेह-लद्दाख से लेकर सोनीपत तक के 6 जगहों पर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चला रही है। हजारों निवेशकों ने करेंसी यानी इमोइलेंट कॉइन में पैसा लगाया है। उन्हें न तो रिटर्न मिला और न ही करेंसी वापस की गई है। इस मामले में लेह क्षेत्र में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। जम्म-कश्मीर में भी कई शिकायतें मिली हैं। नकली फेक करेंसी के काराबार के भंडाफोड़ के लिए प्रवर्तन निदेशालय कई प्रमोटर्स की तलाश में जुटी हुई।

**************************

Read this also :-

जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का ट्रेलर हुआ रिलीज

एक्शन सीरीज रक्त ब्रह्माण्ड का दिलचस्प पोस्टर के साथ एलान

Leave a Reply