Jio Studio and B62 Studio will produce this big scale thriller film

29.07.2024  –  जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे और लोकेश धर एवं बी62 स्टूडियो के आदित्य धर ने संयुक्तरूप से बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म के निर्माण की घोषणा कर दी है। सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के टाइटल से बनाया जाएगा। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी कोई टाइटल अनाउंस नहीं किया है।

वैसे रणवीर सिंह ने भी ऑफिशियली इस फिल्म को अनाउंस कर दिया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। कोलाज में उनके और आदित्य धर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नज़र आ रहे हैं। अभिनेता रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह उनकी दूसरी बड़े बजट की फिल्म होगी। इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply