For Rahul Gandhi, are Bangladeshi infiltrators and people of Bihar the same

भाजपा ने पूछा

रांची,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश की राजनीति में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस मामले पर कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा ने बिहार के लोगों का अपमान किया है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा, कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने एक बेहद ओछा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से कर दी है। उन्हें समझना चाहिए कि देश के बाहर से जो मुस्लिम घुसपैठिए आए हैं हम उस पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वो बिहार के लोगों का अपमान करके इस मामले को अलग ही रंग देने का प्रयास कर रही हैं।

प्रतुल शाहदेव ने कहा, मैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से भी पूछना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए और बिहार के लोगों एक समान हैं ? यह कैसी तुलना की जा रही है ? कांग्रेस को एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो बिहार और उत्तर-प्रदेश से आए लोगों को घुसपैठिए की नजरिए से देखती है ? कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

दरअसल, झारखंड से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज पूरे झारखंड में हुआ है, रामगढ़ में बिहारी लोग मुखिया बन रहे हैं, लोग इस पर बात क्यों नहीं करते हैं।

इसके बाद संथाल के बारे में भी हम बात करेंगे। सबसे ज्यादा वक्त तक तो ये लोग सत्ता में थे। 1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी इन्होंने रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट दे दिया। यहां के आदिवासी-मूलवासियों को शहर और आलीशान भवनों से दूर किसी कोने-खोमचे में समेट कर रख दिया गया है।

*****************************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

 

Leave a Reply