Ellipsis Entertainment's new film will be on India's biggest bank scam

19.07.2024  –  एलिप्सिस के पार्टनर तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर संयुक्त रूप से भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले पर आधारित फिल्म के निर्माण की घोषणा की है। ‘दो और दो प्यार’ और ‘शर्माजी की बेटी’ के बाद एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म वर्ष 1971 के बैंक घोटाले से जुड़ी हुई है।

यह फिल्म भारत के बैंकिंग इतिहास के सबसे सनसनीखेज घोटालों को बहुत ही गहराई से दर्शाएगी ,जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की एक टीम ने की थी और जिसका नेतृत्व चाणक्य पुरी के एसएचओ हरि देव कौशल ने किया। दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से बड़ी रकम के लिए धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने में शामिल कथित डबल एजेंट रुस्तम नागरवाला की अपराधिक गतिविधियों को फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है।

एसएचओ हरि देव उन पुलिस कर्मियों के समूह से थे जो न केवल अपने काम में असाधारण थे बल्कि नेकदिल इंसान भी थे। हरि देव कौशल संयोग से स्क्रीन एक्टर्स राहुल देव और मुकुल देव के पिता हैं। यह और भी दिलचस्प बात है कि मुकुल खुद हंसल मेहता की ‘ओमेर्टा’ के राइटर हैं।

उन्होंने सुप्रतिम सेनगुप्ता और कुणाल अनेजा के साथ मिलकर राइटिंग टीम में शामिल होकर केस पर तगड़ी रिसर्च प्राइमरी और सेकेन्ड्री सोर्सेज के जरिए की। इस अनाम फिल्म की कास्ट एंड क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया तेज गति से जारी है। बहुत जल्द ही इस फिल्म की टाइटल की घोषणा फिल्म मेकर्स द्वारा कर दी जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply