CRPF की दो K9 टीमों का हुआ चयन
नई दिल्ली 18 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 तैनात होगा। K9 टीमें 10 K9 टीमों के हिस्से के रूप में 10 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना हुईं। बता दें कि इन्हें 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक, 2024 के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए चुना गया था।
प्रशिक्षित कुत्ते (Trained Dogs) अहम भूमिका निभाएंगे। नस्ल के कुत्तों में से एक K9s वास्ट और डेनबी, दोनों बेल्जियम शेफर्ड मैलिनोइस हैं, इनकी उम्र 5 और 3 साल बताई जा रही है।
इस तरह हुआ चयन
इन्हें सीआरपीएफ के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित सख्त टेस्ट को पार करने के बाद नौकरी के लिए चुना गया था। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी है। सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों के9 के संचालकों को भी, उनके प्रस्थान से पहले, सख्त टेस्ट से गुजरना पड़ा था।
******************************
Read this also :-
धनुष की 50वीं फिल्म रायन का दमदार ट्रेलर आउट
फिल्म औरों में कहां दम था के नए गाना जहां से चले थे जारी