Mihir Shah sent to 6-day police custody

वर्ली बीएमडब्ल्यू हादसा

मुंबई,10 जुलाई(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मुंबई के वर्ली में रविवार सुबह  बीएमडब्ल्यू कार से मछुआरा दंपति को टक्कर मारने के मामले में शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के आरोपी बेटे मिहिर शाह को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।शाह को बुधवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सिवरी कोर्ट) एसपी भोसले के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने आरोपी को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा है।सुनवाई के दौरान पुलिस ने इसे क्रूर और हृदयहीन अपराध बताया है।

कोर्ट के सामने पुलिस ने कहा कि आरोपी को अधिकतम हिरासत में रखा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें यह जांच करनी है कि उसे भागने में किसने मदद की है।पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस कार से हादसा हुआ था उसकी नंबर प्लेट भी अभी तक बरामद नहीं हुई है। पुलिस की टीम उसे तलाश कर रही है।बता दें कि आरोपी मिहिर को पुलिस ने हादसे के 2 दिन बाद ठाणे से गिरफ्तार किया है।

कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी सुबह स्कूटी से ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे। वापसी में मिहिर ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटी को टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद कावेरी स्कूटी में फंसकर कार से साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई चली गई।घटना के बाद मिहिर की उनके पिता राजेश शाह ने भागने में मदद की। वह जमानत पर हैं। कार में बैठा चालक 11 जुलाई तक हिरासत में है।

****************************

Read this also :-

फिल्म बैड न्यूज नया गाना जानम हुआ रिलीज

दुनियाभर में प्रभास की फिल्म ने मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *