CISF IG and DIG offered prayers at Hariharnath temple

भाजपा नेता राकेश सिंह ने अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया

सोनपुर , 05 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे आईजी वेस्टन रांची शांति जयदेव और सीआईएसएफ  डीआईजी एम के सिंह ने पूरे परिवार के साथ मंदिर मे पूजा अर्चना किया और प्रदेश की खुशहाहली की कामना की.

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने मंदिर परिसर मे अंग वस्त्र बुके देकर और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर  पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री बमबम बाबा पवन तिवारी भूटकून बाबा ने पूजा अर्चना करवाया.

इस अवसर पर तीरलोकी साह मोनू सिंह टोनू सिंह चुनमुन सहित अनेक लोग उपस्थित थे  मंदिर गेट पर पहुंचते ही उनको मंत्रो उच्चारण और फुल के साथ स्वागत हुआ आईजी शांति जी जयदेव ने मंदिर मे पूजा कर बहुत अच्छा लगा. मै अब बराबर मंदिर मे पूजा करने आती रहूँगी. डीआईजी साहब ने भी लोगो के प्रति और मंदिर कमिटी के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि मंदिर मे हम बराबर आते है. यहाँ कि बेवस्था बहुत अच्छा है।

*****************************

 

Leave a Reply