04.07.2024 – ‘अभिमान’, ‘मॉडर्न गर्ल’, ‘दिल्ली के ठग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 100 साल की दिग्गज अदाकारा स्मृति विश्वास अब इस दुनियां में नहीं रही।
राजकपूर, किशोर कुमार, बलराज साहनी और नरगिस के साथ काम कर चुकी स्मृति विश्वास ने लगभग 90 फिल्मों में काम किया है। स्मृति को दादा साहब फाल्के गोल्डन एरा जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
1950 के दशक में परी-सी दिखने वाली अभिनेत्री स्मृति बिस्वास, अपने करियर के टॉप पर स्मृति ने प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर एस डी नारंग से शादी कर ली थी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*****************************