Renukaswamy murder case: All 17 accused arrested

बेंगलुरु 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कर्नाटक पुलिस ने रेणुकास्वामी हत्या कांड में कन्नड़ सुपर स्टार दर्शन सहित सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी (वेस्ट) एस. गिरीश ने सोमवार को कहा कि हत्या के बाद से ही लापता नवें आरोपी राजू उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने 33 वर्षीय फैन की हत्या की बात सामने आने के एक दिन बाद ही दर्शन सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

सूत्रों के अनुसार, राजू ने पुलिस को बताया है कि उसका दर्शन से सीधे-सीधे कोई लेना-देना नहीं है। वह पांचवें आरोपी नंदीश का दोस्त है जो दर्शन का बहुत बड़ा फैन है।

नंदीश ने राजू से वह इलेक्ट्रिक डिवाइस लिया था जिसका इस्तेमाल रेणुकास्वामी को बिजली के झटके देने के लिए किया गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी।

राजू और नंदीश दोनों केबल का बिजनेस करते थे। रेणुकास्वामी को मेगर नाम के इलेक्ट्रिक टेस्ट इक्विपमेंट से बिजली के झटके दिये गये थे, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर इंसुलेशन के रेजिस्टेंस को मापने में किया जाता है।

इस बीच, वीरशैव-लिंगायत समुदाय के गुरु रंभापुरी स्वामी जी ने रेणुकास्वामी के घर जाकर उसके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

धर्म गुरु ने कहा, “रेणुकास्वामी की हत्या अमानवीय है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी सत्ता में है, उन्हें कठोर कदम उठाने चाहिए।  इस नृशंस हत्या से समाज की सिर शर्म से झुक गया है।”

******************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *