MCA president Amol Kale dies of heart attack

न्यूयॉर्क में भारत-पाक मैच किया था अटेंड

मुंबई,10 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले का अमेरिका में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो कुछ अन्य एमसीए अधिकारियों के साथ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप मैच देखने गए थे।अमोल काले को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के बाद दिल का दौरा पड़ा।

वे एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के सदस्य सूरज समत के साथ वहां मौजूद थे।अक्टूबर 2022 में पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को एक करीबी मुकाबले में हराने के बाद काले को एमसीए का अध्यक्ष चुना गया था।मूल रूप से नागपुर से ताल्लुक रखने वाले काले एक दशक से ज्यादा समय से मुंबई में रह रहे थे।

उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता रहा था।बता दें कि काले को फडणवीस के अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार का समर्थन भी मिला था।आगामी सत्र से मुंबई की सीनियर पुरुष मैच फीस को दोगुना करने के एमसीए के फैसले में काले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने मुंबई के क्रिकेटरों के बीच लाल गेंद की क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया था। एमसीए के कामकाज को संभालने के अलावा काले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सह-प्रमोटर भी थे, जो इस साल की शुरुआत में शुरू की गई एक टेनिस-बॉल फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है।

**************************

Read this also :-

चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग शुरू

धनुष की 51वीं फिल्म कुबेर पर आया बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *