Actress Rituparna Sengupta summoned by the investigating agency

मुलाकात की तारीख तय

राशन वितरण घोटाला

कोलकाता,31 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को उन्हें क समन जारी किया है. इस सिलसिल में उन्हें आगामी 5 जून को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है.

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि, अभिनेत्री सेनगुप्ता को कोलकाता में एजेंसी के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें 5 जून तक का वक्त दिया है.

मालूम हो कि, रोज़ वैली चिट फंड घोटाले के मामले में सेनगुप्ता से 2019 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की गई थी.

जहां एक ओर ईडी के रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन के बाद एक भार फिर वह खबरों में है, तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में लोगों को उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है. हालांकि फिलहाल तक इसे लेकर उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

वहीं अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, भिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता इस वक्त भारत में मौजूद नहीं है. वह किसी निजी कारण के चलते अमेरिका में हैं.

****************************

Read this also :-

तमिल-तेलुगु में धूम मचा चुकी है तमन्ना-राशि की अरनमनई 4

फिल्म पुष्पा 2 का दूसरा गाना अंगारों हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *